प्रकृति ने दुनिया को काफी बैलेंस करते हुए बनाया था. जानवरों के लिए जंगल बनाए थे और इंसानों के लिए मैदान. लेकिन समय के साथ इंसानों की आबादी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अपने रहने के लिए उन्होंने अंधाधुंध जंगलों की कटाई कर दी. इसका नतीजा ये हुआ कि जानवरों के रहने के लिए जगह की कमी हो गई. इसके अलावा खाने की तलाश में भी ये शहरों का रुख करते हैं.
कई बार रेसिडेंशियल इलाकों में जंगली जानवरों को स्पॉट किया जाता है. इन्हें पकड़कर इंसान कई बार इनकी जान भी ले लेता है. लेकिन असल में किसकी गलती है, ये सबको पता है. हाल ही में इंदौर से एक शॉकिंग घटना सामने आई. यहां एक घर बाथरुम से एक नहीं बल्कि दो कोबरा सांप निकले. ये सांप बाथरुम के कमोड में छिपकर बैठे थे.
घरवालों के उड़े होश
कोबरा घर के कमोड के अंदर छिपकर बैठा था. इसे देखन के बाद घरवालों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर्स को बुलाया. पहले उनकी नजर एक ही सांप पर पड़ी थी लेकिन जब रेस्क्यूअर्स आए तो उन्होंने अंदर से दो सांप को बाहर निकाला. सांप अंदर कैसे आए, इसकी जानकारी घर वालों को भी नहीं है. उनके मुताबिक़, उन्होंने घर के आसपास सांप पहले कभी नहीं देखे थे.