Lok Sabha Chunav News18 Mega Exit Poll 2024 LIVE STREAMING: दिल थामकर बैठें, आने वाला है पहला रुझान

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 मई से हुई थी.आज एक जून को 7वें चरण की वोटिंग के साथ चुनाव खत्‍म हो गए हैं.4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आ एग्जिट पोल सामने आ गए हैं.

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2024 में आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग संपन्‍न हो गई है. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने शुरू हो जाएंगे. न्‍यूज18 इंडिया के एग्जिट पोल में आपको देश की एक-एक सीट का हाल बताया जाएगा. चंद मिनटों बाद मतदान खत्‍म हो जाएगा. EVM में नेताओं की किस्मत बंद हो गई है लेकिन मतदान खत्‍म होने से पहले दावों का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक हुई. बैठक के बाद इंडिया गठंबधन ने 295 सीट जीतने का दावा किया. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी BJP को 370 सीटें मिलने का दावा किया है. दोनों पक्षों को देखें तो यह लड़ाई 295 vs 370 की हो गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए न्यूज18 के एक्जिट पोल में बताया जाएगा कि चुनावी दंगल में इस बार कौन बाजी मारेगा. सत्ता के फाइनल में जनता का मूड क्या है? देखना होगा कि अबकी बार 400 पार के नारे पर जनता अपनी मुहर लगाएगी या फिर इंडिया गठबंधन सबको चौंकायगा. चंद मिनटों बाद आखिरी फे़ज का मतदान खत्‍म हो जाएगा. इसके साथ ही करीब डेढ़ महीने चला चुनावी दंगल भी खत्‍म हो जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी बीते 10 साल से केंद्र की सत्‍ता पर काबिज हैं. वो लगातार तीसरी पारी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. बीते 10 साल में देश में हुए विकास का नारा देते हुए पीएम मोदी की तरफ से लोगों को अगले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का सपना दिखाया गया है. वहीं, काग्रेस पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन के बैनर तले अन्‍य सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. विपक्षी दलों का दावा है कि वो इस बार मिलकर बीजेपी को केंद्र की सत्‍ता से उखाड़ बाहर फेंकेंगे. हालांकि पीएम कौन होगा इस सवाल पर सभी दलों ने चुप्‍पी साधी हुई है.

FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:18 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *