T20 World Cup: 3 सिक्स और… फिर रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बैटर

हाइलाइट्स

रोहित टी20 इंटरनेशनल में छक्कों की डबल सेंचुरी से 10 सिक्स दूर हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 597 छक्के जड़े हैं

नई दिल्ली. भारतीय टीम 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंची है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है. भारतीय टीम ने 2007 में पहली और आखिरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इसके बाद टीम इंडिया दोबारा टी20 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई. 2022 में भारतीय टीम के खिताब जीतने के सपने को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में तोड़ दिया था. इसके बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाई. रोहित शर्मा इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हिटमैन को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के पूरे के लिए 10 सिक्स की दरकार है जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स के लिए उन्हें महज 3 छक्कों की जरूरत है.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को खेलेगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  3 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लेंगे. इस समय उनके नाम 472 इंटरनेशनल मैचों में 597 छक्के हैं. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं. इसके अलावा अगर वह 10 छक्के और जड़ देते हैं तो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों की डबल सेंचुरी पूरी हो जाएगी. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 मैचों में 190 छक्के जड़ चुके हैं.

14 वनडे खेल चुके क्रिकेटर पर लगा बैन… 300 से ज्यादा मैचों पर लगाया सट्टा, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मचा बवाल

T20 World Cup: हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ऋषभ पंत OUT, संजू सैमसन को दी जगह

रोहित शर्मा के बाद गप्टिल का नंबर आता है
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल का नंबर आता है. गप्टिल ने 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 173 छक्के लगाए हैं वहीं आयीरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 142 मैचों में 128 छक्के उड़ा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 106 मैचों में 127 छक्के लगा चुके हैं.

क्रिस गेल दूसरे नंबर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित के बाद विंडीज के क्रिस गेल हैं. गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं जबकि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम 524 मैचों में 476 छक्के दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम 432 मैचों में 398 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के 538 इंटरनेशनल मैचों में 359 छक्के हैं और वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर विराजमान हैं.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *