इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस चिलचिलाते मौसम में कई लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही हर दिन कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. आपने हाल के दिनों में बिजली के तारों में, ट्रांसफार्मर में आग लगने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा. इन्हें तो कूलर के जरिये ठंडा किया जा रहा है. लेकिन इसके अलावा अगर आपके पास डीजल गाड़ी है, तो इस गर्मी आपको एक गलती बिलकुल नहीं करनी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लोगों को जागरूक करने के लिए शेयर किया गया. वीडियो में एक ट्रक में डीजल भरते हुए देखा जा सकता है. कुछ सेकंड के लिए तो तेल भरा गया लेकिन अचानक ही नोजल से आग की लपटें बाहर आने लगी. इसके बाद तेल भर रहा शख्स इसकी चपेट में आ गया और वहां हंगामा मच गया.
क्यों हुआ धमाका?
नोजल से हुए धमाके की चपेट में आने से तेल भरने वाला शख्स झुलस गया. उसका पूरा चेहरा जल गया. इस वीडियो को अवेयर करने के लिए शेयर किया गया. जहां कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी में डीजल गाड़ी में तेल भरवाने से पहले कैप को कुछ देर के लिए खुला छोड़ देना चाहिए. उनके मुताबिक, डीजल गाड़ी में गैस बन जाती है. ऐसे में सीधे तेल भरवाने से ये धमाका हो गया.